द फॉलोअप डेस्कः
लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना में एक इंजीनियर को गोली लगी है। यह फायरिंग वहां काम कर रहे इंजीनियर को टारगेट कर की गई थी। घटना में एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। जख्मी इंजीनियर को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लातेहार की मनिका थाना की पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंच तफ्तीश में जुट गई है। इस कांड को अंजाम देने के पीछे कुख्यात गैंगस्टर राहुल सिंह का नाम सामने आया है।